पटना : विधायक गोपाल रविदास ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

demo-image

पटना : विधायक गोपाल रविदास ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

  • कुरथौल की घटना से कराया अवगत, उचित कार्रवाई की मांग की

bihar-news-cpi-ml-mla-gopal-ravidas-sits-on-dharna-with-villagers-against-railway-administration-in_2b74c9b7a182c6194d2e12b18deefc6a
पटना, 30 जनवरी (रजनीश के झा)। कुरथौल में सामंती अपराधियों द्वारा 26 जनवरी को विधायक गोपाल रविदास पर जाति सूचक अपमानजनक टिप्पणी और संविधान की उद्देशिका के उद्घाटन करने से रोकने के सवाल पर आज विधायक ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उकनी अनुशंसा पर उत्क्रमित उच्च्तर माध्यिम विद्यालय, कुरथौल में लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि से विद्यालय के नए भवन का निर्माण करवाया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समति , कुरथौल द्वारा 26 जनवरी 2025 को 2 बजे कराया जाना सुनिश्चित किया गया था. लेकिन जब वे विधानसभा का सदस्य और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के नाते अपने क्षेत्राधीन विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन और संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट का अनावरण करने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे, विद्यालय परिसर में दबंग जाति विशेष के चुन्नू सिहं, मिथिलेश सिंह और हंजराज हंस ने अपने अन्य समर्थकों के साथ उनपर जाति सूचक टिप्पणियों की बौछार कर दी. उनलोगों ने विधायक वापस जाओ के नारे लगाए. समझाने बुझाने की कोशिश बेकार रही और धक्का मुक्की की कोशिश की गई. इसकी लिखित सूचना प्रधानाध्यापक को दी गई और फिर परसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई. लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.


विधायक ने अपने पत्र में विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर पर इसका संज्ञान लें और उपरोक्त घटना पर यथोचित कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसी दिन बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी फुलवारी के राजघाट में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में गए हुए थे. प्रोटोकॉल यह है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को निश्चित तौर पर बुलाया जाता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के रास्ते आगे बढ़ते हुए नीतीश जी तमाम संवैधानिक मर्यादाओं व परंपराओं को अब तार-तार कर रहे हैं. जनता के चुने प्रतिनिधियों के प्रति जब सरकार का यह रवैया है तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों की स्थिति कैसी होगी?

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *