- कुरथौल की घटना से कराया अवगत, उचित कार्रवाई की मांग की
विधायक ने अपने पत्र में विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर पर इसका संज्ञान लें और उपरोक्त घटना पर यथोचित कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसी दिन बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी फुलवारी के राजघाट में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में गए हुए थे. प्रोटोकॉल यह है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को निश्चित तौर पर बुलाया जाता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के रास्ते आगे बढ़ते हुए नीतीश जी तमाम संवैधानिक मर्यादाओं व परंपराओं को अब तार-तार कर रहे हैं. जनता के चुने प्रतिनिधियों के प्रति जब सरकार का यह रवैया है तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों की स्थिति कैसी होगी?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें