सीहोर : उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाया युवा दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 जनवरी 2025

सीहोर : उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाया युवा दिवस

  • सूर्य नमस्कार और युवा दिवस में 118 स्वयंसेवक हुए सम्मिलित

Nss-sehore
सीहोर, आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर में स्वामी विवेकानंद जी की 162 जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय परिवार के द्वारा किए गए सूक्ष्म प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार के पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वयंसेवक दर्शना के संगीत समूह ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी रासेयों परंपरा अनुसार तिलक और वेज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वयंसेवक निखिल अहिरवार प्रिंसी विश्वकर्मा पूर्वी चौरसिया एवं लक्ष्मी विश्वकर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के मानव समाज में जन जागरण हेतु किए गए अतुलनीय प्रयास पर अपने-अपने विचार रखें एवं कविता की प्रस्तुति दी।


कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र राय ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन और मानव सेवा एवं युवा चेतना के लिए किए गए कार्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को वरिष्ठ व्याख्याता डॉक्टर राजेंद्र देशमुख ने संबोधित कर कविता के माध्यम से अपने विचार रखें और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया तत्पश्चात डॉक्टर देवेंद्र साहू ने स्वयंसेवकों को संबोधित कर विवेकानंद जी की भारत भ्रमण और जन जागरूकता हेतु किए गए कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था प्राचार्य सुनीता जैन ने अपने उद्बोधन में विवेकानंद जी की स्मरण शक्ति योग एवं आत्मविश्वास के गुण  से अवगत करा कर उपस्थित स्वयंसेवकों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक हर्ष व अंजलि ने किया एवं आभार संगीत शिक्षक एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक लक्ष्मी नारायण आहूजा राखी नामदेव रामवृक्ष भारद्वाज हंसा वर्मा सरिता राठौर सविता ठाकुर एवं व्यायाम शिक्षक ज्योति गोर व डॉली गुप्ता का विशेष सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं: