सीहोर : स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों ने कराया इलाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 जनवरी 2025

सीहोर : स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों ने कराया इलाज

  • स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की सहायता : प्रिंस राठौर

Health-camp-sehore
सीहोर। शहर के प्राचीन गणेश मंदिर पर रविवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की निशुल्क जांच के अलावा दवाई और इलाज किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सहायता पहुंचाना है। इसके लिए अस्पताल का प्रयास सराहनीय है। इसकी जितनी प्रशांस की जाए कम है। शिविर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती, महेन्द्र वर्मा, मनोज दीक्षित मामा आदि शामिल थे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के प्रतिष्ठत पीपुल्स अस्पताल के द्वारा रविवार को मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का अयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर तक किया गया। इस दौरान 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श लिया। शिविर आने वाले मरीजों आयोजकोंं द्वारा निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: