- फिल्म "ब्लाइंडसीडेड" एक्शन और थ्रिलर के साथ साथ देगी एक अच्छा सन्देश : निर्देशक केडी संधू
केडी संधू ने बताया के फिल्म इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद अब मैं अपने बैनर "मिकी फ्लिक्स एंटरटेनमेंट फिल्म" के तहत और अपने दूसरे बैनर केडी आर्ट्स फिल्म्स इंटरनेशनल के सहयोग से अपने होम प्रोडक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म "ब्लाइंडसीडेड" का निर्माण और निर्देशन किया है। उन्होंने कहा, इस फिल्म की कहानी भी मैने लिखी है जो मुझे उम्मीद है के दर्शक उसको बहुत पसंद करेंगे । फिल्म की शूटिंग मुंबई (बॉलीवुड), चंडीगढ़, राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर की गई है और विदेशों में अरमानिया, ग्रीस और जॉर्जिया में शूटिंग की गई है। इस फिल्म की स्टारकास्ट में कलाकार हैं जो अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जिसमे उदय बीर संधू, फरहा खान, आकांक्षा शांडिल्य, सौरभ अग्निहोत्री, धर्मेंद्र गुप्ता, मोहम्मद उमर, चित्रा शर्मा आदि है । इस फिल्म का संगीत एमआर द्वारा संगीत. उज्जवल रॉय चौधरी एवं श्री. मनोज भास्कर ने दिया है और गीत गाए है मुनव्वर अली, आलम शेख, दीपिका उप्रेती, सुलक्षणा, खुशबू जैन और सिनेमैटोग्राफी श्रीधरन अक्की,अर्जुन कथूरिया,गौतम बदनामी, साइमन बथुला,सौरभ दास द्वारा की गई है । केडी संधू ने बताया की "ब्लाइंडसीडेड" फिल्म जो हमारी आ रही है वो भारत की कई विभिन्न भाषाओं में दर्शक देख सकेंगे और यह फिल्म जल्द ही भारतवर्ष में रिलीज होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें