बैठक में 8 फरवरी को जिला समाहरणालय के समक्ष बिशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुए, 25 जनवरी को लहेरियासराय में आयोजित महा समागम में सैकड़ों रसोईया को भाग लेने और 9 मार्च को पटना में आयोजित बदलो बिहार -महाजुटान में मधुबनी जिला से एक हजार रसोईया की भागिदारी कराने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी में दिनांक 21 जनवरी को माले जिला कार्यालय मे रसोईया, आशा, जीविका दीदी एवं आंगनबाड़ी सेविका के कार्यकर्ताओं होने बाले संयुक्त बैठक में, जिसे स्कीम वर्कर्स के राष्ट्रीय नेता सह बिधान पार्षद शशि यादव माले जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण संबोधित करेंगे, उसमे भी रसोईया संघ के नेता अच्छी संख्यां में भाग लेंगे. बिद्दालयों मे एन जी ओ के द्धारा रसोई परसने के खिलाफ करते हुए, सभी रसोईया को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, बकाया बेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर धारावाहिक जुझारु आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया गया. बैठक को भाकपा– माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, जिला कमिटी सदस्य सह जिला कार्यालय प्रभारी बिशंभर कामत ने भी संबोधित किया। इसके अलावे दिनेश ठाकुर, चलीतर राय,पार्वती देवी,रुणा देवी, ,बबीता देवी,जीबछ यादव, ललीता देवी सहित दर्जनों रसोईया संघ के कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें