- साइबर जनर्लिस्ट एसोसिएशन द्वारा की गई पहल का रहा सफल नतीजा
- राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी एवं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह की रही उपस्थिति
- कलमकारों पर उत्पीड़न एवं न्याय दिलाने की मुहिम रहेगी जारी: सीजेए
बताते चलें कि ग्राम मकनपुर के पूर्व प्रधान शरीफ पर पहले भी एक पत्रकार के साथ उत्पीड़न का मुक़दमा दर्ज है जो कि न्यायालय में अंतिम बहस पर लगा है। वहीं अपनी आदत के अनुसार अपने आपराधिक साथियों के साथ फिर एक पत्रकार के साथ अभद्रता की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद पीड़ित पत्रकार ने थाना हुसैनगंज में आपबीती की तहरीर दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी जिसके बाद पीड़ित ने पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद सोमवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ थाना में उपस्थित होकर पत्रकार उत्पीड़न पर आवाज उठाते हुए मुकदमा दर्ज कराकर पत्रकारों की जीत और दबंगों को परास्त किया गया है। इस दौरान संगठन ने अपने पत्रकार साथी के सम्मान में और डरे हुए पत्रकार साथी के मनोबल को बढ़ाने का काम किया तथा संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि कवरेज के दौरान कोई भी पत्रकार निडर होकर ईमानदारी से अपनी पत्रकारिता के काम अंजाम देते हुए कार्य करें यदि भविष्य में कभी ऐसी घटना की जानकारी होती है तो संगठन पूरी तरह हर पत्रकार के साथ मजबूती से अन्तिम न्याय के साथ खड़ा होगा। पत्रकार जर्रेयाब खान की तहरीर पर महोई मजरे मकनपुर के पूर्व प्रधान शरीफुल हसन उर्फ शरीफ, नम्मू, शीबू एवं शोएब के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 131, 351 (2) एवं 352 में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह का कहना रहा है कि न्याय के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से आमजन के प्रति समर्पित है ऐसे में पत्रकारों एवं कलमकारों को भी सुरक्षा एवं सम्मान में फतेहपुर पुलिस सक्रिय व वचनबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें