मधुबनी (रजनीश के झा)। जिले में बढ़ते ठंड के कारण तापमान में आई गिरावट एवं शीतलहर के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा जिले के विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों विद्यालयों वर्ग 1 से 5 तक (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में वर्ग 8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को 11 जनवरी तक स्थगित किया गया है । वर्ग 8 के ऊपर सभी कक्षाओं का शैक्षिक कार्य पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक सावधानी के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया है। अपने आदेश में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालय प्रबंधन उपरोक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में विद्यालय अवधि तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालयी / विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि उपरोक्त आदेश 08 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा।
मंगलवार, 7 जनवरी 2025
मधुबनी : कड़ाके की ठंड के कारण स्कूल बंद, डीएम का आदेश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें