आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित एडवेंचर कैंप में आईईएस के छात्रों ने कुछ अद्भुत पल बिताए जिसमे आईईएस के 400 से अधिक छात्रों ने उन गतिविधियों में भाग लिया, जिन्होंने उनकी क्षमता का परीक्षण किया और उन्हें अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों ने रैपलिंग, जि़प लाइन, लैंड ज़ोरब, वॉटर ज़ोरब, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट और तीरंदाजी का आनंद लिया क्योंकि उन्होंने हम कर सकते हैं, हम करेंगे की प्रतिज्ञा के साथ चुनौतियों का सामना किया। प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कवाथेकर, डायरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल एवं सीहोर ने एडवेंचर कैंप के सभी प्रतिभागियो के प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही छात्रो एवं उनके अभिवावकों को को आश्वासन दिया कि आईईएस स्कूल सकारात्मक दिशा में युवा ऊर्जा को प्रसारित करने के लिए ऐसी अनूठी पहल करता रहेगा।
सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा 3 से 11 तक के छात्रो के लिए तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया। आपकी दुनिया आपके आराम क्षेत्र से बाहर निकलने की हिम्मत करने वाले हर कदम के साथ विस्तृत होगी इसी उद्देश के साथ स्कूल द्वारा छात्रो के लिए सीहोर क्षेत्र में पहली बार एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें