- बीएचयू में नए कुलपति के नाम की घोषणा को लेकर अब भी इंतजार है
कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व इसके सदस्यों में अपार क्षमता व सम्भावनाएं हैं, अगर आवश्यकता है तो उसे प्रोत्साहन देने तथा नए अवसर उपलब्ध कराने की। कला संकाय के प्रमुख प्रो. माया शंकर पाण्डेय ने कहा कि प्रो. जैन के कार्यकाल में उन क्षेत्रों पर भी कार्य हुआ जिन पर कभी किसी का ध्यान भी नहीं जाता था। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता को नए स्तर पर ले जाने में प्रो. जैन का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। कुलगुरू प्रो. संजय कुमार ने कहा कि प्रो. सुधीर कुमार जैन ने विश्वविद्यालय को अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया, जिसके नतीजे विश्वविद्यालय को लम्बे समय तक लाभान्वित करेंगे। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभाओं की पहचान कुलपति प्रो.जैन की विशेषता रही है। प्रो. जैन असाधारण सोच के व्यक्ति हैं और यह उनकी कार्यशैली में भी झलकता है। इस दौरान कुलपति के रूप में प्रो.जैन के कार्यकाल में पांच दीक्षांतों के लिए आयोजित तीन समारोहों की एलबम उन्हें भेंट की गई। विश्वविद्यालय के सदस्यों ने प्रो. जैन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। बीएचयू में नए कुलपति के नाम की घोषणा को लेकर अब भी इंतजार जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें