- आरएनटीयू की ओर से लोकेश ने खेली 31 गेंद पर 57 रन की अर्दशतकीय पारी
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरएनटीयू ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 211 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसमें लोकेश मालवीय ने 31 गेंद पर 57 रन की विस्फोटक पारी खेली, वहीं साथ खिलाड़ी जी सतीश ने 29 रन, जय देवनानी ने 10 रन, ह्देश ने 18 रन और राहुल ने 39 रन बनाए थे। इधर गोल्डन टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शेखर, नितेश और दिनेश ने दो-दो विकेट के अलावा रिजवान ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन टाइगर की टीम के सलामी बल्लेबाज समद पहली ही गेंद पर शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वहीं साथी खिलाड़ी नितेश ने 47 गेंद पर 63 रन, मुद्दशर आलम ने 16 रन, शहरूख खान ने 10 रन, ओसफ उर रहमानने 39 रन और उस्मान अली ने 29 रन की पारी खेली। इसके अलावा आरएनटीयू की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीशान अली ने दो विकेट, जमरान ने तीन विकेट और ह्देश-जमील ने एक-एक विकेट हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें