सीहोर : मेला की रंगारंग प्रस्तुति से युवा उत्सव में झूम उठे लोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 जनवरी 2025

सीहोर : मेला की रंगारंग प्रस्तुति से युवा उत्सव में झूम उठे लोग

  • स्वामीजी के मार्ग पर चलने की ली शपथ, युवा मोर्चा ने मेले में मनाया युवा दिवस

Sehore-mela
सीहोर। स्वामी विवेकानंद की जयंती बीएसआई मैदान रेलवे स्टेशन रोड के पास मयूर खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा लगाए गए सीहोर उत्सव मेले में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं ने जहां स्वामीजी के बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ ग्रहण की तो वही मेले लगे बूजऱ् खलीफा समुद्री टनल को भी देखा और समुद्र से नजारे का अहसास किया। मेले में च्चोंब को उनके माता-पिता यहां मछलियों का संसार दिखाने विशेष तौर पर लेकर पहुंच रहे हैं। मेले में लगे झूले भी बच्चों को पसंद आ रहे हैं। यहां पर एलीफैंट प्रतिकृति एवं अन्य सेल्फी प्वाइंट भी युवाओं को आकर्षित कर रही है। युवा उत्सव का शुभारंभ मयूर खेल उत्सव समिति की अध्यक्ष राखी सिंगारे और युवा भाजपा नेता नटटु राठौर के द्वारा स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मयूर खेल उत्सव समिति अध्यक्ष डॉ सिंगारे ने कहा की मेले लगी फिश टनल में विदेशी प्रजाति की मछलियों का संसार शहरवासियों के लिए खास तौर पर लाया गया है। मेले का उद्देश्य सबका युवाओं बच्चों का मनोरंजन करना है। हर हफ्ते दो दिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है मेला परिसर में आकर्षक मंच बनाया गया है। यहां हर दिन कलाकारों की प्रस्तुतियां हो रही हैं। लोग खरीदारी के साथ कव्वाली, गजल, कवि सम्मेलन, मुशायरा, नृत्य, कॉमेडी नाइट्स, मैजिक शो आदि का लुत्फ उठा रहे हैं। मेले के माध्यम से शहर के युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

 

मेले में रंगारंग कार्यक्रम की शृंखला में कव्वाली और मुशायरा के साथ कॉमेडी एवं डांस का आयोजन किया गया जिसमें समस्त सीहोर के लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया और कलाकारों के साथ झूम झूमकर डांस भी किया मेले में स्वादिष्ट व्यंजन, सौंदर्य सामग्री, क्राकरी, कपड़े समेत अनेक स्टॉल आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा जाइंट व्हील, ब्रेक डांस झूला, रोलर कोस्टर, रेंजर, मिनी ट्रेन, मिनी ट्रेन, बड़ी नाव, ड्रैगन, टोरा-टोरा, बाउंसी, चाइना बाउंसी, चकरी, झूला सहित रंग- बिरंगे कई झूले बच्चों और बड़ों को लुभा रहे हैं। मेले के माध्यम से युवाओं के लिए बेतरीन अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा भाजपा नेता नटटु राठौर ने कहा की मेला हमारी सांस्कृति का हिस्सा है मेला हमेें एकता समरसता सिखता है उन्होने कहा कहा की वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय और श्रीमति अरूणा राय,नगर पालिका अध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर ने सीहोर उत्सव के रूप में हमें मनोरंजन का मेला उपलब्ध कराया है स्वामी विवेकानंद के जीवन से हर युवा को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है हमें नशे से मुक्त होना है और देश की सेवा करना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्यम राठौर, आयुष मेवाड़ा, साकेत खत्री,मोन्टी राठौर, प्रजवल राठौर, हर्ष मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में युवागण मौजुद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: