इस मौके पर श्री शर्मा ने युवा पीढ़ी से अनुरोध किया है कि जहां पर भी सुंदरकांड सहित अन्य आयोजन होते है वह पर जाकर भक्तिभाव से शामिल हो। जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में उसके द्वारा किए जाने वाले किसी भी काम का परिणाम हमेशा सकारात्मक ही मिलता है। इसलिए हर घर में सुंदरकांड का पाठ अवश्य करने को बताया गया है। सुंदरकांड का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती है।
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के छावनी स्थित बड़ा बाजार स्थित प्राचीन प्रकट हनुमान मंदिर समिति के तत्वाधान में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर देर रात्रि को आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के बाद प्रसादी का वितरण किया गया था। इस मौके पर श्री गणेश मानस मंडल के भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर मंदिर समिति की ओर से चंदू शर्मा और जिला संस्कार मंच आदि के पदाधिकारियों ने मानस मंडल के भजन गायकों का सम्मान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें