गौरतलब है कि डाक प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) है, जिसके तहत दोनों संस्थान इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करते हैं। इस सहयोग का उद्देश्य अकादमिक और शारीरिक विकास को समान रूप से प्रोत्साहित करना है। इसके अतिरिक्त, DSTTE (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग) भी संकाय सदस्यों और छात्रों के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देता है। इसी कड़ी में दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अपने संकाय सदस्यों के लिए प्रतिदिन एक घंटे का समय खेल गतिविधियों के लिए निर्धारित किया है। इससे शिक्षकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ संस्थान में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। यह टूर्नामेंट इसी सकारात्मक सोच का परिणाम था और आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा।
दरभंगा (रजनीश के झा)। आज डाक प्रशिक्षण केंद्र के इंडोर स्टेडियम में डाक प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा एवं दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) के प्रशिक्षुओं/सहायक प्राध्यापकों के बीच बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना एवं दोनों संस्थानों के बीच आपसी सहयोग को सुदृढ़ करना था। मौके पर डाक प्रशिक्षण केंद्र की ओर से श्री विमल कुमार झा, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री मनोज कुमार सिंह, सहायक निदेशक (प्रशासन), एवं श्री अमित कुमार, कार्यालय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। वहीं, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संदीप तिवारी उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में डाक प्रशिक्षण केंद्र दरभंगा की ओर से श्री आशीष कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुभाष चंद्र एवं आनंदन ने भाग लिया। वहीं, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से अंकित कुमार, इशांत कुमार, रवि रंजन और प्रभात कुमार ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें