मधुबनी : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वी जयंती का उद्घाटन करेंगे तेजस्वी : चक्रपाणि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

मधुबनी : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वी जयंती का उद्घाटन करेंगे तेजस्वी : चक्रपाणि

Tejaswi-will-be-in-madhubani
जयनगर/मधुबनी (रजनीश के झा)। प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल जयनगर का बैठक का आयोजन आईटीआई केंपस बेलागंज जयनगर मधुबनी में किया गयाl बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने किया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राम लखन राम एवं पूर्व विधायक सीताराम यादव थे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2025 को दिन के 11:00 बजे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी 101 वी जयंती मधुबनी जिला के फुलपरास अंतर्गत किसूनपट्टी स्थित शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंत राम  कृष्ण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस जयंती समारोह का उद्घाटन माननीय प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के कर कमल से होगा इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश के माननीय नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे l

                 

श्री हिमांशु ने कहा की सदस्यता अभियान 2025-28 को गांव- गांव ले जाने की बात कहीl गांव- गांव सदस्य के रूप में सभी जाति के लोगों को राष्ट्रीय जनता दल से जोड़ा जाएगा। क्षेत्रीय जन समस्या को संग्रहित कर संघर्ष करने की बात कही। देश में महंगाई चरम सीमा पर है, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस एवं खाद्यान्न पदार्थ काफी महंगे हो गए हैं। इसके खिलाफ आंदोलन करने की बात कही। किसानों को खेती के उपजे अनाज का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। डीएपी एवं यूरिया का कलाबाजारी हो  रहा है l राज्य, जिला, प्रखंड में भारत सरकार की विकास योजनाओं में लूट मची है। सरकार में हो रहा है एस्टीमेट घोटाला l  बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा मिला। दुनिया का सबसे महंगा रसोई गैस भारत में मिल रहा है। पूर्व मंत्री राम लखन राम ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गांव- गांव में जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी की उपलब्धि को बताने की जरूरत है। देश के सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। नौजवानों को नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जो घोषणा किए माई बहिन मान  योजना 2500 रुपए, सामाजिक सुरक्षा योजना 1500 रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली योजना, 500 रुपए मे घरेलू गैस सिलेंडर देने के वादे को गांव- गांव पहुंचने की बात कहीं। तेजस्वी की 17 महीने के उपलब्धि बताने की जरूरत है।  कार्यक्रम को फूलहसन अंसारी, श्री नारायण महतो, वीर बहादुर राय, रवि रंजन राजा, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप प्रभाकर, मोहम्मद जाकिर, गंगा चौधरी, मदन कुमार हजरा, प्रोफेसर मानिक लाल यादव, रंजीत दास, मोहम्मद मस्तान, अनिल पासवान, डॉक्टर नौशाद, मोहम्मद जाकिर, वीर बहादुर यादव, मिथिलेश यादव आदि ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: