विनय आनंद ने कहा, “भगवान शिव की कृपा से यह गीत हर किसी के दिल तक पहुंचेगा। यह गाना मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि मेरी व्यक्तिगत श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं।” अन्नपूर्णा म्यूजिक ने गाने के रिलीज के साथ ही कहा कि यह गीत शिवभक्तों के लिए एक खास तोहफा है। गाने को न्यू ईयर के अवसर पर रिलीज करने का मकसद नए साल की शुरुआत भगवान शिव की भक्ति के साथ करना था। रिलीज के कुछ ही घंटों में गाना हजारों व्यूज पार कर चुका है और लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विनय आनंद की भक्ति और गायकी की तारीफ कर रहे हैं। यह गाना न केवल शिवभक्तों के लिए, बल्कि संगीत प्रेमियों के लिए भी एक विशेष तोहफा है। “शिव का हो गया हूँ” को देखने और सुनने के लिए आप अन्नपूर्णा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।
पटना (रजनीश के झा)। नए साल के आगमन पर भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और सिंगर विनय आनंद ने अपने शिवभक्ति गीत “शिव का हो गया हूँ” से दर्शकों को तोहफा दिया है। यह गाना अन्नपूर्णा म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने में विनय आनंद की मधुर आवाज और भक्ति की भावना ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। रिलीज के तुरंत बाद ही यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाने में विनय आनंद ने भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए भक्तिभाव को खूबसूरती से पेश किया है। इस गाने को भव्य लोकेशनों पर फिल्माया गया है, जिसमें शिव मंदिरों और प्रकृति की अद्भुत छटा दिखाई गई है। गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं, और इसका संगीत भी बेहद कर्णप्रिय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें