- नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा
मिली जानकारी के अनुसार, ई-नगर पालिका सॉफ्टवेयर के जरिये सभी नागरिक सेवाओं, जन शिकायत सुविधा, निकायों की आंतरिक कार्य प्रणाली, हर तरह के भुगतान व बजट प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम में लाया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को एक पोर्टल पर लाया गया है। कॉमन सर्विस सेंटर, एम ऑनलाइन, कियोस्क सेंटर और भुगतान गेटवे के साथ ई-नगर पालिका 2.0 को जोड़ा जाएगा। अब नए पोर्टल को क्लाउड पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए करोड़ों रुपए से ई-नगरपालिका 2.0 का काम पूरा कर लिया है। इसमें तकनीक से किसी बिल्डिंग परमिशन के मामले में सैटेलाइट इमेज की मदद से ये भी पता लगाया जा सकेगा कि कोई भवन कितनी जमीन पर और कितने फ्लोर तक बना है। यही सॉफ्टवेयर डेटा का विश्लेषण करने में भी मदद करेगा कि किसी शहर के किस इलाके में वसूले गए टैक्स का पैटर्न क्या है। पोर्टल की लॉन्चिंग कुछ सुविधाओं के साथ की गई है फिर लोगों की सहूलियत के अनुसार समय-समय पर इसमें नई सुविधाएं जोड़ी जाती रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें