सीहोर : ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 जनवरी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

सीहोर : ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 जनवरी को

  • आयोजन के लिए 100 से ज्यादा समाजजन की अलग-अलग समितियां गठित, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रहेंगे मुख्य अतिथि

Brahman-samaj-sehore
सीहोर। सर्व ब्राह्मण एकता मंच के तत्वाधान में 12 जनवरी रविवार को मध्यप्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में 500 से अधिक युवक-युवती और उनके परिजन के अलावा बड़ी संख्या में विप्रबंधु शामिल होंगे। आयोजन के लिए 100 से ज्यादा समाजजन की अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। यह समितियां भोजन, मंच , परिचय परिवहन,आवास, कुंडली मिलान, सामंजस बैठाने आदि व्यवस्थाओं को स्वरूप प्रदान करेंगी। शहर के एक निजी गार्डन में इस बार होने वाले निशुल्क हाईटेक परिचय सम्मेलन में 500 प्रविष्टियां शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे। स्वीकृति के लिए विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर पंडित श्री मिश्रा से भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारे शहर में महानगर की तर्ज पर होने वाले इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में अनेक परिवार शामिल होंगे। आयोजित समारोह में प्रदेश भर के युवक-युवती शामिल होंगे। इसके लिए सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बैठक का आयोजन कर परिचय सम्मेलन की समिति में संयोजक के रूप में अखिल शर्मा, अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव नवनीत उपाध्याय को स्थान दिया गया है। सम्मेलन में समाजजन अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों के लिए योग्य वर-वधु की तलाशकर सकते हैं।  परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए इच्छुक युवक-युवती समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को शहर के यशराज गार्डन में होने वाले सर्व ब्राह्मण एकता मंच के तत्वाधान प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में करीब 500 से अधिक युवक-युवती शामिल होंगे। सम्मेलन में शामिल होने वालों के लिए भोजन और ठहरने के अलावा अन्य समितियों के गठन के लिए समितियों का गठन किया जाएगा। भव्य ब्राह्मण परिचय सम्मेलन में हजारों परिवार शामिल  होंगे सम्मेलन के लिए प्रविष्टियां आन लाइन और आफ लाइन कराई जाएगी। आज के भाग-दौड़ वाले जीवन में समय की कमी लगातार होती जा रही है। ऐसे में युवक-युवती परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता बन गया है। इसलिए आगामी दिनों में होने वाले ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में प्रविष्टियां शामिल की जाएंगी। इस अवसर पर निकलने वाली परिचय पुस्तिका की भी तैयारी चल रही है, जिसमें फोटो सहित प्रविष्टियों को शामिल किया जाएगा। इस ब्राह्मण समाज परिचय सम्मेलन की सबसे खास बात यह है कि जिसमें सारी व्यवस्थाएं हाईटेक रखी जाएंगी। इसके लिए परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शहर के खजांची लाइन में कार्यालय में व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: