- जल-जीवन-हरियाली दिवस पर जिला प्रशासन एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित
मधुबनी 7 जनवरी (रजनीश के झा)। जल-जीवन-हरियाली दिवस पर जिला प्रशासन एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यक्रम के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा,व्यापक जनसहभागिता के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही इस अभियान को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि आज मधुबनी का शहर भूगर्भ जल स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमे *वर्षा जल को व्यर्थ बहने नही देना है,बल्कि इसका संचयन करना होगा।* जिलाधिकारी ने निजी मकानों में छत वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाने एवं जल संरक्षण को लेकर जिले वासियों से अपील भी किया। जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपस्थित सभी अधिकारियों को शपथ भी दिलवाई गई। गौरतलब हो कि सरकार द्वारा जारी’ ’निर्देश के आलोक में जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता को लेकर प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को अलग अलग’ ’विभागों के तत्वावधान में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त सभी संकल्प को सर्वप्रथम हमे अपने जीवन में अनिवार्य रूप से’ ’अपनाना होगा,ताकि हम अन्य लोगो को प्रभावी रूप से इसे पालन करने हेतु प्रेरित कर सके।।डीडीसी सहित सभी वक्ताओं ने परिचर्चा में अपने-अपने विचार रखे।इस’ ’अवसर पर पटना में आयोजित मुख्य समारोह का भी सीधा प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप’ ’विकास दिपेश कुमार, निर्देशक डीआरडीए,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला समन्वयक जल-जीवन-हरियाली ,सभी मनरेगा पीओ,सहित सभी विभागों के’ ’वरीय अधिकारी उपस्थित थे।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें