सीहोर : अंतरर्राष्ट्रीय संबंधों को मज़बूती प्रदान करने सीहोर पहुंचे दस देशो के अनेक बाइकर्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

सीहोर : अंतरर्राष्ट्रीय संबंधों को मज़बूती प्रदान करने सीहोर पहुंचे दस देशो के अनेक बाइकर्स

  • रोटरी क्लब ने भारतीय संस्कृति से तिलक लगाकर की अगवानी

Sehore-bikers
सीहोर। भारत की संस्कृति का अनुभव करने और अंतरराष्ट्रीय रोटरी संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से इंदौर से शुरू हुई राइड फॉर रोटरी बाइक रैली में शामिल अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, पोलैंड, हॉलैंड, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, बेल्जियम, इंडोनेशिया के वरिष्ठ नागरिक सीहोर पहुंचे। ग्राम बिजलोन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विदेशी नागरिकों का भारतीय संस्कृति के अनुसार मधु मिस्त्री एवं कृति मिस्त्री के द्वारा तिलक लगाकर माला पहनाकर आत्मीयता से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु मिस्त्री ने इस वर्ष किए गए 13 प्रोजेक्ट्स की जानकारी और आगमी कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत की,रोटेरियन जॉली कुरियन ने उन्हें सीहोर के इतिहास और संस्कृति के बारे में बताया। विभिन्न देशों के राइडर्स ने अपने अपने क्लब के अनुभव सांझा किए। तत्पश्चात राइडर्स को भोपाल के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में रोटेरियन रघुनंदन निगोदिया, जॉली कुरियन, कैलाश अग्रवाल, कुमार प्रवीण शास्त्री, आशुतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा, हरीश शर्मा, मयंक चड्ढा, अर्पित पालीवाल, कपिल अग्रवाल गणमाननीय नागरिक उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: