- 14 फरवरी को होगा आगाज, खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम में चयन का होगा मौका
मिथिला वाटिका विवाह भवन के हॉल में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा, सचिव काली चरण, पूर्व तदर्थ समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ झा, अनिल कुमार और टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष झा की उपस्थिति में 14 फरवरी से 23 फरबरी तक उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बेलाही के मैदान पर टूर्नामेंट के आयोजित होने की घोषणा की गई। ओंकार नाथ झा ने बताया कि ये टूर्नामेंट 30 - 30 ओवरों का खेला जाएगा। टूर्नामेंट सफेद गेंद और रंगीन ड्रेस में खेला जायेगा और इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में पारितोषिक के साथ कप, मैन ऑफ द सीरीज, बेहतरीन बल्लेबाज, बेहतरीन गेंदबाज, बेहतरीन विकेट कीपर और जिले का उभरता क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्रा और सचिव कालीचरण ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला संघ से संबद्ध है और आईपीएल की तर्ज पर इस प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला की टीम में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें