- ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के 10वे डिप्लोमा वितरण कार्यक्रम में 300 छात्राओं को दिए डिप्लोमा
- गति से महत्वपूर्ण होती है सही दिशा का ज्ञान होना सफलता दिलाता है
ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के भारत प्रभारी साहित्यकार पंकज सुबीर ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान बताया कि यह ढींगरा फैमिली फाउंडेशन का 10वां डिप्लोमा वितरण समारोह है। अब तक तीन हजार से ज्यादा छात्राओं ने नि:शुल्क डिप्लोमा कोर्स किया है। इसके साथ ही 11वा बेच कोर्स कर रहा है। आगे भी ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं सीखें और डिप्लोमा कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का प्रयास करें। कार्यक्रम में डा. विजय सक्सेना संबोधित करते हुए कहा कि हमें सफलता पाने के लिए गति नहीं दिशा की जानकारी होना जरूरी है। महामंडलेश्वर अजय पुरोहित ने बताया कि महिलाओं को ही घर और आने वाली पीढ़ी को संभालना और संवारना है। इसके लिए आप अच्छे से पढ़ें और आगे बढ़े। कार्यक्रम में 300 छात्राओं को डिप्लोमा वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश अग्रवाल, सुनील भालेराव, अनिल पालीवाल, हितेंद्र गोस्वामी, अशोक राय, राजकुमार राठौर, सुदर्शन राय, राजेश राठौर, जोरावर सिंह, जयंत दासवानी, सन्नी गोस्वामी, शहरयार खान, सुनील पैरवाल और शिवम गोस्वामी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें