सीहोर : जब तक आप खुद आगे आकर एक कदम नहीं बढ़ाएंगे कोई मदद नहीं करेगा : अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

सीहोर : जब तक आप खुद आगे आकर एक कदम नहीं बढ़ाएंगे कोई मदद नहीं करेगा : अखिलेश

  • ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के 10वे डिप्लोमा वितरण कार्यक्रम में 300 छात्राओं को दिए डिप्लोमा
  • गति से महत्वपूर्ण होती है सही दिशा का ज्ञान होना सफलता दिलाता है

Dhingra-foundation
सीहोर। ढींगरा फैमिली फाउंडेशन आपके लिए जो सार्थक प्रयास कर रहा है वो तब पूरे होंगे जब आप खुद को कामयाब बना पाएंगे। आपने एक कदम बढ़ाया और साल भर मेहनत भी की। आप डिप्लोमा कोर्स सीखने आए तो फाउंडेशन ने आपकी पूरी मदद की। आज आपके पास डिप्लोमा है, लेकिन ढींगरा फैमिली फाउंडेशन का उद्देश्य सिर्फ आपको डिप्लोमा दिलाना नहीं है। आप इसका उपयोग कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र बने और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी योग्य बनाए। खुद को आगे बढ़ाने के लिए आप आगे आए कई लोग आपकी कामयामी के हिस्सेदार बन जाएंगे। उक्त बातें शनिवार की होटल ब्ल्यू स्टार में आयोजित ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के डिप्लोमा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी अखिलेश राय ने कहीं। उनके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में डा. विजय सक्सेना और महामंडलेश्वर पं. अजय पुरोहित मौजूद रहे।


ढींगरा फैमिली फाउंडेशन के भारत प्रभारी साहित्यकार पंकज सुबीर ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान बताया कि यह ढींगरा फैमिली फाउंडेशन का 10वां डिप्लोमा वितरण समारोह है। अब तक तीन हजार से ज्यादा छात्राओं ने नि:शुल्क डिप्लोमा कोर्स किया है। इसके साथ ही 11वा बेच कोर्स कर रहा है। आगे भी ज्यादा से ज्यादा बालिकाएं सीखें और डिप्लोमा कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का प्रयास करें। कार्यक्रम में डा. विजय सक्सेना संबोधित करते हुए कहा कि हमें सफलता पाने के लिए गति नहीं दिशा की जानकारी होना जरूरी है। महामंडलेश्वर अजय पुरोहित ने बताया कि महिलाओं को ही घर और आने वाली पीढ़ी को संभालना और संवारना है। इसके लिए आप अच्छे से पढ़ें और आगे बढ़े। कार्यक्रम में 300 छात्राओं को डिप्लोमा वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश अग्रवाल, सुनील भालेराव, अनिल पालीवाल, हितेंद्र गोस्वामी, अशोक राय, राजकुमार राठौर, सुदर्शन राय, राजेश राठौर, जोरावर सिंह, जयंत दासवानी, सन्नी गोस्वामी, शहरयार खान, सुनील पैरवाल और शिवम गोस्वामी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: