- कथा पंडाल का समाजसेवी अखलेश राय ने किया भूमिपूजन
सीहोर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गल्ला मंडी क्षेत्र में राम कथा का आयोजन 20 जनवरी से सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जाएगा। मंडी क्षेत्र में स्थित श्रीराम मंदिर के पास होने वाली सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर शुक्रवार को कथा पंडाल में ध्वजारोहण कर भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजन के मुख्य संरक्षक समाजसेवी अखलेश राय की उपस्थिति में हुआ। मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया गया। कथा वाचक बाबूदा वैष्णव ने बताया कि 20 जनवरी को मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के साथ ही क्षेत्रवासियों के सहयोग से सात दिवसीय श्रीराम कथा की शुरुआत होगी। 26 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन भगवान राम जन्म से लेकर लंका दहन और भगवान राम के राज्याभिषेक कथा के साथ विभिन्न कथाओं का वर्णन किया जाएगा। शुक्रवार को हुए कथा पंडाल भूमिपूजन के दौरान समाजसेवी अखलेश राय, पंडित बाबू दास वैष्णव, हरि तिवारी, राजू राठौर, लालू शाह, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप राठोर, पार्षद मुकेश मेवाडा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें