- खस्ताहाल सड़क से मिलेगी मुक्ति, 10 लाख की लागत से किया जाएगा सीसी रोड का निर्माण
नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर नगर को सर्वांगिण विकास की ओर ले जाने में पूरी निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे। किसी एक व्यक्ति या जनप्रतिनिधि के बस की बात नहीं कि नगर का विकास कर सकें, इसके लिए पूरी नगर पालिका को एकजुट होकर ही शहर के कोने-कोने तक विकास कार्य की श्रृंखला रखी जा सकती है। वर्तमान में नगरपालिका की ओर से शासन की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तय समय सीमा में नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। वहीं जरूरत के हिसाब से नगर में निर्माण कार्य चल रहे है व आगे भी तीव्रता से वृहद स्तर पर निर्माण कार्य सीहोर शहर में होंगे। भूमि पूजन के दौरान पार्षद विजेन्द्र परमार, अजय पाल सिंह राजपूत, आजम नेता, मांगीलाल मालवीय, लोकेन्द्र वर्मा और सहायक इंजीनियर विजय कोली आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें