- सुपर हिटर ने वेदांत को 29 रन से हराया, अंकित ने हासिल किए पांच विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर हिटर ने निर्धारित 17 ओवर में पांच विकेट खोकर 122 रन बनाए थे। इसमें अभिषेक ने 51 रन और सोमराज मालवीय ने 40 रन की पारी खेली। इधर वेदांत की ओर से गेंदबाजी करते हुए फहाद ने 3 विकेट, सौरभ-अमन खान ने 1-1 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेदांत की टीम 12 ओवर में ढेर हो गई। इसमें संत गुर्जर ने 18 रन, सौरभ साहु ने 29 रन और सौरभ ने 40 रन बनाए थे। इसके अलावा सुपर हिटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित गौरव ने 5 विकेट और मणिक संजय ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं एक अन्य मैच आफिसर इलेवन और आरएनटीयू के मध्य खेला गया था। जिसमें आरएनटीयू ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में जी सतीश-जय ने 43-43 रन की शानदार पारी खेली। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी सेमीफाइनल 11 जनवरी को बीएसआई मैदान पर खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें