मुंबई : सोनू सूद की फतेह में सलमान खान के पसंदीदा गीत का भी योगदान : शब्बीर अहमद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 जनवरी 2025

मुंबई : सोनू सूद की फतेह में सलमान खान के पसंदीदा गीत का भी योगदान : शब्बीर अहमद

Sonu-sood
मुंबई (अनिल बेदाग) : सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की फ़िल्म फतेह 10 जनवरी को रिलीज़ हो गई है। क्या आप जानते हैं कि इस फ़िल्म में सलमान खान का भी कंट्रीब्यूशन है। मामला दरअसल यह है कि इस फ़िल्म का ट्रेंडिंग सॉन्ग हीर सलमान खान को बहुत पसंद था जिसे शब्बीर अहमद ने कम्पोज़ किया है मगर उन्होंने यह गीत सोनू सूद की फ़िल्म फतेह के लिए दे दिया। बिग बॉस में खुद सलमान खान ने भी इस बात का ज़िक्र किया। सलमान खान बिग बॉस में कहते हैं कि फ़िल्म फतेह में मेरा भी योगदान है। असल में एक गीत हीर मुझे बहुत पसन्द था लेकिन वह गीत अब इनकी फ़िल्म फतेह में है।" सोनू सूद ने इस बात के लिए सलमान खान का शुक्रिया अदा किया। इस गीत को विशाल मिश्रा और असीस कौर ने गाया है जबकि शब्बीर अहमद और अजय पाल शर्मा ने लिखा है। सलमान खान की ढेरों फिल्मो के लिए गीत लिख चुके शब्बीर अहमद कहते हैं कि लॉक डाउन के दौरान मैंने यह गीत कम्पोज़ किया था जो सलमान खान को बहुत पसन्द था। जब यह गीत सोनू सूद को मैंने सुनाया तो उन्हें बहुत अच्छा लगा तब मैंने सलमान भाई से पूछा तो उन्होंने कहा कोई बात नहीं उन्हें दे दो यह गीत। उन्हें यह बात याद रही और जब सोनू सूद बिग बॉस में गए तो वहां सलमान खान ने इस गीत का ज़िक्र भी किया। यह उनका बड़प्पन है, वह नेक दिल इंसान हैं। मेरे गॉडफ़ादार हैं। मुझे बहुत खुशी है कि गाना ट्रेंडिंग में है। लोग तारीफ कर रहे हैं। इस फ़िल्म के लिए मैंने बी प्राक का एक गीत भी किया है अलग किस्म का गाना है जो जल्द रिलीज़ होगा।"


उत्तरप्रदेश के जौनपुर मुफ्तीगंज के रहने वाले शब्बीर अहमद ने काफी संघर्ष के बाद गीतकार के रूप में अपनी पहचान बनाई लेकिन लॉक डाउन के दौरान उन्होंने गाने कम्पोज़ करने भी शुरू किए। 1997 से गीत संगीत सीख रहे शब्बीर अहमद ने साजिद वाजिद, सलीम सुलेमान, प्रीतम, हिमेश रेशमिया जैसे संगीतकारो के साथ काम करते हुए उनसे काफी कुछ सीखा। साजिद वाजिद के पिता तबलावादक उस्ताद शराफत अली खान साहब से बहुत कुछ सीखा है। पद्मश्री राशिद अली खान साहेब के साथ भी काफी सारे सिंगल्स के लिए काम किए हैं। मदन मोहन के संगीत से प्रेरणा लेने वाले शब्बीर अहमद इस्माइल दरबार के बड़े भाई यासीन दरबार, अनीस साबरी के साथ टीम बनाकर काम कर रहे हैं। अब तक वह रोमांटिक, मेलोडियस, डांस नम्बर, सूफी सहित कई जॉनर के 400 से अधिक गाने कम्पोज़ कर चुके हैं। उनकी पत्नी शोमायला अहमद का भी लिरिक्स, म्युज़िक, ट्रैक बनाने में बड़ा योगदान होता है। हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म बैडऐस रवि कुमार में भी शब्बीर अहमद ने गाने लिखे हैं। इमरान हाशमी की फ़िल्म ड्राइवर का म्युज़िक भी वह कम्पोज़ कर रहे हैं। 24 वर्षो से म्युज़िक जगत में काम कर रहे शब्बीर अहमद की कोशिश रहती है कि वह राग बेस्ड सॉन्ग कम्पोज़ करें। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह दर्शकों ने उन्हें गीतकार के रूप में प्यार दिया है, उन्हें संगीतकार के रूप में भी उतना ही प्यार मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: