सीहोर : कुबेरेश्वरधाम नए साल के स्वागत में लाखों श्रद्धालु पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 जनवरी 2025

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम नए साल के स्वागत में लाखों श्रद्धालु पहुंचे

  • 30 क्विंटल खीर-खिचड़ी प्रसादी का हुआ वितरण, देर रात्रि तक करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं को प्रदान की प्रसादी

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी नूतन वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। यहां पर आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर नव साल का स्वागत करने के लिए करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे थे, जिनका विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में 30 क्विंटल खीर-खिचड़ी और सब्जी रोटी आदि प्रसादी का वितरण किया। कुबेरेश्वरधाम इन दिनों भक्तिमय उल्लास और श्रद्धा के रंग में रंगा हुआ है। बुधवार की सुबह लाखों श्रद्धालुओं को अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा संबोधित किया।


जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी नूतन वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। भक्तों के आने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। आने वाले श्रद्धालुओं को गुड़, देशी घी से निर्मित करीब  खिचड़ी का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने व्यास गादी के दर्शन किए। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने सुबह धाम पर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की और उसके बाद भक्तों ने विल्व पत्र आदि से पूजा-अर्चना की। बता दें कि पिछले तीन दिनों से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चल रहा है। मंदिर में देश के कोने-कोने से दर्शन करने वाले आते हैं। शहर के सभी होटल और रेस्टोरेंट आदि बुक हैं। नव वर्ष के मौके पर धाम पर मिनी कुंभ की तरह मेला लगा हुआ था, देर रात्रि तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की दृष्टिगत यहां पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार प्रशासन और समिति ने व्यवस्था की थी।


धाम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी रही

 मंदिर में तड़के से ही दर्शन के लिए धाम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। नव वर्ष पर सुख समृद्धि की कामना लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शीश नवाया और नव वर्ष के लिए मंगल कामना की। मंदिर समिति के पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। यहां पर सुबह से ही दर्शन के लिए कतारें लगी हुई थीं।


श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन

 श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाने के लिए प्रतिवर्ष की तरह मंदिर समिति और प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों के साथ ही मंदिर समिति के वॉलिंटियर्स भी जगह-जगह पर तैनात है। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों से पूरे मंदिर परिसर पर निगरानी रखी जा रही है।


भक्तों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराए गए

श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसादी का विवरण मंदिर समिति ने किया। अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन बाबा का विशेष अभिषेक पूजन करने के बाद श्रृंगार किया गया। बाबा की महाआरती की गई। समिति के अनुसार बुधवार को तीस क्विंटल खीर-खिचड़ी के अलावा रोटी-सब्जी प्रसादी वितरण आदि का क्रम देर रात्रि तक जारी रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: