मधुबनी : छात्रों पर लाठी डंडे के विरोध में राजद का प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2025

मधुबनी : छात्रों पर लाठी डंडे के विरोध में राजद का प्रदर्शन

Madhubani-rjd
मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े छात्र और युवा संगठनों के द्वारा  आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठी-डंडे के विरोध में युवा जिला अध्यक्ष मधुबनी इंद्रभूषण यादव एवं युवा जिला झंझारपुर अध्यक्ष रविरंजन कुमार राजा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुतला के साथ राजद जिला कार्यालय से निकलकर स्टेशन होते हुए जिला समाहरणालय पर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे। युवा जिला अध्यक्ष रविरंजन कुमार राजा ने कहा कि 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर लगातार अभ्यर्थी सरकार से मांग कर रहे है। लेकिन गूंगी सरकार शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की आवाज लाठी चार्ज कर दबा रही है। इससे साफ साबित होता है कि माफिया और वर्दी वाले गुंडे सरकार चला रहे है और नीतीश कुमार इनके सरदार है।


युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने कहा कि सरकार में बैठे माफियाओं और प्रतियोगी परीक्षा कराने वाले एजेंसी के मिली भगत से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराई जा रही है। जिससे गरीब अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा पास करने से वंचित हो जाए। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव  ने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों के जायज मांगों पर विचार कर 70 वी बीपीएससी परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए और अभ्यर्थियों के ऊपर झूठे मुकदमे वापस ले लेनी चाहिए। पुतला दहन में मुख्य रूप से राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव राजेंद्र यादव जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,मनोज यादव, आरिफ जिलानी अंबर, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष मो. गालिब, जीवछ पर्सेला ,अर्जुन मंडल, सुनील राम, शोशल मीडिया  प्रभारी, कुंदन कुमार यादव, जिला प्रवक्ता प्रवेश कुमार, जितेंद्र कुमार जीतू, अभिरंजन कुमार राजा, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, अशोक यादव , मिथिलेश यादव, सोहन पासवान, धर्मेंद्र कुमार , कृष्ण मोहन कुमार साकेत चौरसिया, बमबम चौरसिया, मुकेश चौधरी,जितेंद्र प्रसाद,उर्फ ,अभय कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, अजित मंडल,मो. मुस्ताक धमाका, मो.रहीम,  शिवकुमार भंडारी, मिथिलेश यादव,अरुण कुमार यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: