इस मौके पर मादीपुर विधानसभा से भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार और दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने भी केजरीवाल सरकार और मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़लान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राखी बिड़लान को मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में थोप दिया गया है, जबकि वह अपनी पिछली विधानसभा मंगोलपुरी से भी जनता के बीच अनुपस्थित रही हैं। गिहारा ने इसे जनता के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि मादीपुर की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएगी। तरुण चुघ ने यह भी कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वादाखिलाफी के कारण लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली और पानी देने का वादा किया था, लेकिन आज ये वादे अधूरे हैं। पेंशन योजनाओं में कटौती और हाउस टैक्स के बढ़ते बोझ ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। चुघ ने दावा किया कि भाजपा दिल्ली में एक बेहतर विकल्प लेकर आई है, जो न केवल जनता को राहत देगी बल्कि शहर के विकास को भी नई दिशा देगी। वहीं, मोहन लाल गिहारा ने अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति के लोगों के सशक्तिकरण और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मादीपुर की जनता ने आप सरकार की वास्तविकता को पहचान लिया है और अब वह भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार है। गिहारा ने आगे कहा कि मादीपुर विधानसभा में विकास कार्य ठप हैं और लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो रही हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि राखी बिड़लान जैसी बाहरी उम्मीदवार को मादीपुर में लाना आप पार्टी की हताशा को दिखाता है। चुघ ने कहा कि भाजपा न केवल इस विधानसभा में बल्कि पूरे दिल्ली में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और केजरीवाल सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव की तैयारी में जुटा दिया है, ताकि जनता को केजरीवाल सरकार के झूठे वादों और भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जा सके। चुघ और गिहारा दोनों ने एक सुर में कहा कि दिल्ली में बदलाव की बयार बह रही है और जनता अब भाजपा को सत्ता में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने और दिल्ली को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि मादीपुर की जनता को राखी बिड़लान के कामकाज और उनकी नीतियों के बारे में जानकारी है और वह इस बार उन्हें पूरी तरह से नकार देगी। भाजपा नेताओं का यह भी कहना है कि मादीपुर में चुनाव इस बार केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनता के भविष्य का सवाल है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा का साथ दें और दिल्ली को एक सशक्त और विकासशील राजधानी बनाने में योगदान दें। इस मौके पर जिला और प्रदेश के अनेक नेता और निगम पार्षदों के साथ सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें