- आज खेला जाएगा एकलव्य कारपोरेट ट्राफी 2025 के सेमीफाइनल मैच
शुक्रवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर हिटर ने 18 ओवर में दस विकेट खोकर 91 रन बनाए थे। इसमें सौरभ यादव ने 19 रन, शिवम चौबे ने 13 रन बनाए थे। इधर गोल्डन फाइटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अस्मान अली-शिखर नवल ने 3-3 विकेट, नितेश-कपिल ने 2-2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन फाइटर की टीम 12.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। इसमें अभिषेक ने 24 रन, नितेश ने 11 रन, मुद्दशर आलम ने 20 रन और शिखर ने 14 रन की पारी खेली। वहीं सुपर हिटर की ओर से अमन, अंकित और अमेत ने 1-1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला केकेआर खेरी और वेदांत के मध्य खेला गया था। जिसमें केकेआर खेरी ने आठ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में वेदांत ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर खेरी ने रोमांचक मैच में जीत हासिल की। इसमें नीरज मेहरा ने 53 रन और नीरज मांझी ने 54 रन बनाए। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैचों का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें