पटना : बीपीएसी अभ्यर्थियों से मिले कॉ. दीपंकर, उच्चस्तरीय जांच की मांग का समर्थन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

demo-image

पटना : बीपीएसी अभ्यर्थियों से मिले कॉ. दीपंकर, उच्चस्तरीय जांच की मांग का समर्थन किया

FB_IMG_1737729132034
पटना 24 जनवरी (रजनीश के झा)। माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने बीपीएससी पीटी (बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा) की उच्चस्तरीय जांच की मांग का समर्थन करते हुए आज पटना के गर्दनीबाग में चल रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी पीटी की परीक्षा में गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. वे इस बात की मांग कर रहे हैं कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य इसमें कोई संदेह नहीं कि बिहार की शिक्षा और परीक्षा प्रणाली में एक माफियातंत्र स्थापित हो चुका है, जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है. इस तंत्र को समाप्त करना आवश्यक है, ताकि परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके. का. दीपंकर भट्टाचार्य ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर गंभीर कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि  कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आंदोलनकारियों के प्रति दमनात्मक रवैया घोर तानाशाही है, जिसे बिहार के छात्र-युवा किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे. आंदोलन कर रहे छात्रों और अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा दमन किया जा रहा है, जिससे यह साबित होता है कि सरकार आंदोलनकारियों की बातों को अनदेखा कर रही है. इस दौरान पार्टी के विधायक का. संदीप सौरभ और आइसा-आरवाइए के साथी भी मौजूद थे, जिन्होंने आंदोलन को समर्थन दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *