पूर्णिया : 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 जनवरी 2025

पूर्णिया : 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ

  • रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने किया  

National-handball-purniya
पूर्णिया, 5 जनवरी (रजनीश के झा )। पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ। पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन दिवंगत रमेश चंद्र मिश्रा की स्मृति में किया गया है। उद्घाटन समारोह का नेतृत्व बिहार सरकार की कैबिनेट मंत्री लेशी सिंह ने किया, जबकि मुख्य अतिथियों में सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव, विधानपार्षद संजीव कुमार, और हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा शामिल रहे।  


उद्घाटन समारोह की झलकियां  

- समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन और गुब्बारे उड़ाने से हुई।  

- देशभर के 24 राज्यों की टीमों ने अपनी-अपनी खेल वर्दी में शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने आयोजन स्थल को भारत की विविधता का प्रतीक बना दिया।  

- विद्या विहार आवासीय विद्यालय की छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने संगीत शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में भक्ति, संगीत, और भाईचारे का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।  


मुख्य अतिथियों का स्वागत  

मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी एवं विद्यालय की ट्रस्टी पल्लवी मिश्रा ने गुलदस्ते और मोमेंटो देकर किया। 


उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने कहा:  

"आज का दिन न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है। 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति में किया गया है, जो समाज और खेल को समर्पित एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व थे। यह प्रतियोगिता हमारी बेटियों को अपने हुनर और खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच प्रदान करती है।  बिहार की बेटियां अब केवल शिक्षा में ही नहीं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित कर रही हैं। मुझे खुशी है कि बिहार की बेटियां हैंडबॉल जैसे खेल में अपनी पहचान बना रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना रही हैं। मैं इस आयोजन के लिए विशेष रूप से इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा और विद्या विहार आवासीय विद्यालय की पूरी टीम को बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को खेल के प्रति जागरूक करेगा। मंत्री ने इस आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह की सराहना की।


सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने कहा:  

National-handball-purniya
"यह चैंपियनशिप न केवल खेल के प्रति समर्पण का उदाहरण है बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। देशभर की महिला खिलाड़ी जब खेल मैदान में उतरती हैं, तो वे समाज में बदलाव की प्रेरणा बनती हैं। पूर्णिया का यह आयोजन हमारी बेटियों और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगा। मैं इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।"  


विधानपार्षद संजीव कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा:  

"यह गौरव का क्षण है कि पूर्णिया जैसे शहर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति टूर्नामेंट के जरिए न केवल खेल को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि यह आयोजन महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की उम्मीद करता हूं।"  


उद्घाटन मैच  

चैंपियनशिप के पहले मैच में बिहार ने ओडिशा को शानदार प्रदर्शन करते हुए 18-06 के निर्णायक स्कोर से हराया। यह मेजबान टीम के लिए एक प्रभावशाली शुरुआत रही।  


प्रमुख उपस्थित  

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों और खेल प्रशासकों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:  

- पंकज कुमार (अध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन)  

- त्रिपुरारी प्रसाद (कोषाध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन)  

- संजय कुमार सिंह (उपाध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन)  

- आलोक कुमार (संयुक्त सचिव, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन)  

- निखिल रंजन (प्राचार्य, विद्या विहार आवासीय विद्यालय)  

- रंजीत कुमार पॉल (निदेशक, विद्या विहार आवासीय विद्यालय)  

-शंभु लाल वर्मा 

-सी के मिश्रा 

- इंजी. राहुल शांडिल्य (पीआरओ, विद्या विहार आवासीय विद्यालय)  

- एम एच रहमान (सचिव, पूर्णिया एथलेटिक संघ)  

- अजीत कुमार (जिला हैंडबॉल सचिव)  

- अविनाश कुमार (अध्यक्ष, पूर्णिया हैंडबॉल एसोसिएशन)  

- अमर भारती (हॉकी सचिव)  

- आदेश सिंह (बेसबॉल सचिव)  

-अनंत भारती 

-मनोज सिंह 

-जेडीयू ,भाजपा जिला अध्यक्ष 


मंत्री लेशी सिंह का जन्मदिन  

इस समारोह में एक खास पल तब आया जब खिलाड़ियों और अधिकारियों ने मुख्य मंच पर केक काटकर मंत्री लेशी सिंह का जन्मदिन मनाया। मंत्री ने इस दिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करते हुए सामूहिक प्रगति के लिए काम करने का आह्वान किया। 


कार्यक्रम संचालन  

कार्यक्रम का संचालन रीता मिश्रा (उप प्राचार्या, बालिका विंग) और सीके झा (प्रशासक) एवं सुप्रिया मिश्रा ने उत्कृष्ट रूप से किया।  


समर्पण और खेल भावना  

पांच दिनों तक चलने वाली यह चैंपियनशिप रोमांचक मैचों और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का गवाह बनेगी। यह आयोजन न केवल महिला एथलीटों को प्रेरित करेगा बल्कि देश में खेल भावना और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।

कोई टिप्पणी नहीं: