- आईईएस स्कूल द्वारा छात्रो को वार्षिक प्रतियोगिताओ के लिए पुरस्क्रत
एनुअल स्पोर्ट्स डे पर स्कूल द्वारा छात्रो के लिए ड्रिल और ट्रैक इवेंट के साथ कई रेस का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्रो ने बढ़ चड़ का हिस्सा लिया। आईईएस पब्लिक स्कूल छात्रो के लिए 100 मीटर डैश, हर्डल रेस, सैक रेस, ताइक्वांडो और स्केटिंग आदि मजेदार कार्यक्रमों में भाग लिया जिसमे छात्रो के अभिभावकों ने भी उत्साह से भाग लिया और बच्चों को गौरवान्वित किया और खुश हुये। सभी प्रतियोगिताओ के बाद छात्रो को मेडल एवं पुरस्कार वितरण किए गए। साथ ही लोहड़ी और मकर संक्रांति थीम, $फनज़ोन के साथ $फूड स्टॉल और रोमांचक खेलों ने उत्सव को और भी मज़ेदार बनाया। एनुअल स्पोर्ट्स डे के अंत में प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कव्थेकर डाइरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा उपसतिथ सभी आतिथिओ एवं छात्रो के पालक का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया के छात्रो पर आकडेमिक्स के साथ स्पोर्ट्स के लिए भी पूरा ध्यान दिया जाता है एवं स्कूल परिसर में ही छात्रो के लिए नेशनल लेवेल के स्केटिंग एरीना, क्रिकेट ग्राउंड, फूटबाल ग्राउंड, बास्केट बॉल कोर्ट, फेंसिंग आदि की सुविधा उपलब्ध है जिनके लिए छात्रो को स्पेशल ट्रानिंग भी दी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें