- सर्द मौसम में देररात तक वाह वाह करते हंसते रहे सैकड़ों लोग
मां कनकेश्वरी देवी महोत्सव एवं मयूर खेल एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा शुक्रवार की रात बीएसआइ मैदान पर आयोजित सीहोर उत्सव मेले में एक साथ एक मंच पर कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर और विशेष अतिथि पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान के द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष श्रीमति डॉ राखीबाला सिंगारे,श्रीमति शमां तनवीर कुरैशी,इमरान खान और तनवीर कुरैशी,कुतुबुददीन शेख के द्वारा शायर डा0 नायब हसन, डा. मुबारिक शाहिन, जनाव एस एम सिराज, सादिक राइन, तमकीन अली बहादर, मुबशीर हसन, मो इन्साल, उबेस सइन, कवि दिनेश भोपाली,विनोद पंसारी, संदीप मेवाड़ा, हीरालाल जायसवाल, हेमन्त गौर, संतोष गोस्वामी और अतिथियों का फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें