- नाकों पर की जा रही है रेत ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है चार सौ मोटर मालिक
ज्ञापन में कहा गया है की रेत ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली नाकों पर की जा रही है। जिस कारण रेत व्यवसाय एवं परिवहन करना काफी मुश्किल हो गया है। मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे है। हमारी शासन प्रशासन से मांग है की 27 हजार रायल्टी कंपनी द्वारा बिना लोडिंग ली जा रही है उसको 20 हजार रूपये किया जाये क्योकी पिछले साल ठेका 109 करोड का हुआ था तब रायलटी रेट 18 हजार था और इस वर्ष ठेका 62 करोड का हुआ है जिस से रायलटी का रेट कम करना था लेकिन बड़ा दिया है यह छीक नही है रेत रायलटी शुल्क अधिक होने का भार माध्यमिक वग्रीय लोगों पर पड़ रहा है वह आवास योजना के तहत मकान नही बना पा रहे है। रेत कंपनी द्वारा ऑन लाईन पेमेन्ट नही लिया जा रहा है जिस से परेशानी हो रही है हमारे द्वारा लम्बे समय से रायलटी के ऊपर घन मीटर और रेट दर भी लिखने की मांग की जा रही है। ज्ञापन देते समय यज्ञेश शैव,मुकेश विश्वकमाज़्, संतोप कुशवाह, दीलिप सिंह, विजेन्द्र विश्वकर्मा, अरविन्द्र पुरी, अभिशेक दांगी, आनन्द पंवार नितीश यादव, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर प्रदीप राठौर,सचिव गौरव निमोदा, कपिल धनगर अमित जाट, परवेश लाला, शंकर सिरोही नमज़्दा कुशवाह, राहुल वमाज़्, रमेश पाटीदार, अभिजीत जाट, दशरथ सिंह राजपूत,कोषाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह राहुल सिंह ठाकुर, हेमंत राठौर दिनेश गौर आशिप राजोरिया राजेन्द्र मालवीय जितेन्द्र सिंह ठाकुर राहुल कुशवाह जुनेद लोकेन्द्र गुप्ता,जीवन मीणा, रिशन कुरुबहा रहीम प्रतिक जैन, प्रशांत मीणा चंदर वमाज़्, धमज़्न्द्र गाठौर, विजय कुशवाह अजुज़्न कुशवाह, रामपाल सिंह राजपूत ब्रिजेश कुमार धमेज़्न्द्र मीना दीनराज ठाकूर लक्ष्मण सिंह परमार विजेन्द्र सिंह राजकुमार तिवारी अपन सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें