सीहोर : जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में वृद्धाश्रम में आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

demo-image

सीहोर : जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में वृद्धाश्रम में आयोजन

16666666
सीहोर। जिला संस्कार मंच और शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में इन दिनों शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पहले दिन वृद्धों के मध्य पहुंचकर यहां पर रहने वाले वृद्धजनों को गर्म वस्त्रों के अलावा प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर समिति की ओर से मौजूद पंडित कुणाल व्यास, जिला संस्कार मंच के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माहेश्वरी सहित अन्य ने आश्रम के संचालक राहुल सिंह के मार्ग दर्शन में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया था। इस मौके पर पंडित सुनील पाराशर और अनिल मेवाड़ा ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर यहां पर मौजूद संचालक श्री सिंह ने कहा कि यहां पर करीब 20 वृद्धों की नियमित रूप से सेवा की जा रही है। यहां पर नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर सहित धार्मिक गतिविधियों का क्रम जारी रहता है। शुक्रवार को भी मंच के द्वारा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *