सीहोर। जिला संस्कार मंच और शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में इन दिनों शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पहले दिन वृद्धों के मध्य पहुंचकर यहां पर रहने वाले वृद्धजनों को गर्म वस्त्रों के अलावा प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर समिति की ओर से मौजूद पंडित कुणाल व्यास, जिला संस्कार मंच के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माहेश्वरी सहित अन्य ने आश्रम के संचालक राहुल सिंह के मार्ग दर्शन में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया था। इस मौके पर पंडित सुनील पाराशर और अनिल मेवाड़ा ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर यहां पर मौजूद संचालक श्री सिंह ने कहा कि यहां पर करीब 20 वृद्धों की नियमित रूप से सेवा की जा रही है। यहां पर नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर सहित धार्मिक गतिविधियों का क्रम जारी रहता है। शुक्रवार को भी मंच के द्वारा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गुरुवार, 16 जनवरी 2025

सीहोर : जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में वृद्धाश्रम में आयोजन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें