मधुबनी (रजनीश के झा)। 8 फरवरी को जिला के विस्फी विधानसभा के रहिका मध्य विद्यालय प्रांगण में एनडीए के कई राज्य स्तरीय दिग्गज नेता करेंगे पधारेंगे और एनडीये समर्थित विशाल जन सभा को सम्बोधित करेंगे, पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभाशु झा ने बताया कि बिहार एनडीये जे सर्वमान्य नेता राज्य के मुखिया नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीये लड़ेगी विधानसभा चुनाव जिसके निमित्त 8 फरवरी 2025 को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के सभी विधायक सांसद विधान परिषद पूर्व विधायक पूर्व विधान परिषद पूर्व सांसद तो रहेंगे ही साथ ही साथ जेडीयू के जिलाध्यक्ष विधायक सांसद सभी पदाधिकारी लोजपा. रालोसपा एवं हम के जिलाध्यक्ष के साथ उनकी पूरी टीम के साथ जन समागम का विहंगम दृश्य होगा पूरे कार्यक्रम के तैयारी को देख रहे हैं मधुबनी के सांसद डॉक्टर अशोक यादव एवं झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल इससे पूर्व सभी विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक की तिथियां तय की गई है मधुबनी के मेयर अरुण राय बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा राज नगर के विधायक डॉ रामप्रीत पासवान खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद विस्फी के विधायक विधानसभा के सचेतक हरी भूषण ठाकुर बचौल हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर बाबू बरही विधायक मीणा कामत विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर इन सभी के द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु विधानसभा स्तर पर बैठकें की जा रही है इस क्रम में मधुबनी विधानसभा तथा विस्फी विधानसभा में बैठककी गई बैठक में स्थानीय मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ जिला महामंत्री देवेंद्र यादव प्रमोद सिंह बैद्यनाथ यादव अजय प्रसाद संजीव कुमार बादल मनोज कुमार मुन्ना पिंटू रौनियार सुबोध चौधरी राजीव झा कन्हैया कुमार गुप्ता आदित्य कुमार झा राम सकल यादव राज किशोर मिश्रा बुलेट चंद्रदीप यादव विधानसभा स्तरीय कई सारे नेता कार्यकर्त्ता हुए शामिल।
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

मधुबनी : जिला भाजपा रहिका में करेगी विशाल आम सभा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें