गाजियाबाद : मेवाड़ में डॉ. अशोक कुमार गदिया की दो पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

गाजियाबाद : मेवाड़ में डॉ. अशोक कुमार गदिया की दो पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आयोजित

Book-inaugration-mewar
गाजियाबाद। नववर्ष आगमन और मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया के जन्म दिवस पर आयोजित विशेष समारोह में डॉ. गदिया की दो पुस्तकों ‘सफलता के रहस्य’ और ‘हमारी चारधाम यात्रा’ का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर पुस्तक पर विचार व्यक्त करने के अलावा मेवाड़ परिवार ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. गदिया ने बताया कि सफलता के रहस्य पुस्तक में उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर जीवन और करियर में सफलता पाने के टिप्स दिये हैं। यह पुस्तक नौजवानों और करियर बनाने वाले लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। हमारी चारधाम यात्रा पुस्तक में बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री और गंगोत्री के संस्मरण हैं। साथ ही इन चारधामों के मध्य पड़ने वाले अन्य तीर्थस्थलों के बारे में भी जानकारी दी गई है। चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए यह पुस्तक मार्गदर्शक का काम करेगी, उनकी गाइड बनेगी। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव सीए अशोक कुमार सिंघल ने कहा कि जीवन को किसी संकल्प में न बांधें। उसे स्वच्छंद होकर जियें। हर क्षण को आनंदित होकर तनावरहित रहकर जीना ही जीवन की सार्थकता है। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। साथ ही डॉ. गदिया की दोनों पुस्तकों को बहुउपयोगी बताया। कवि एवं पत्रकार डॉ. चेतन आनंद ने डॉ. गदिया की दोनों पुस्तकों को साहित्य जगत में स्वागतयोग्य बताया। साथ ही डॉ. गदिया के लेखन कार्य की निरंतरता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 23 मिनट का डॉ. अशोक कुमार गदिया पर आधारित एक वृत्तचित्र देखकर लोग बहुत उत्साहित हुए। इस मौके पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष पद्मश्री राम बहादुर राय, राजेश जगेटिया, अर्पित माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी समेत मेवाड़ परिवार का शिक्षण स्टाफ, गैर शिक्षण स्टाफ और अतिथि काफी संख्या में मौजूद रहे। डॉ. गदिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन की कमान अमित पाराशर ने संभाली। 

कोई टिप्पणी नहीं: