मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय मधुबनी में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाज सुधारक सावित्री बाई फुले की 194 वीं जयंती पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रामाशीष यादव ने कहा कि सावित्री बाई फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारक तथा मराठी कवयित्री थी एवं भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थीं। वे अपने पति ज्योतिराव फुले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। वे 1852 ई0 में बालिकाओं के लिए एक पहला विद्यालय की स्थापना की। वे जब स्कूल पढ़ाने जाती थी तो विरोधी इन्हें पत्थर मारते थे तथा उपर गंदगी फेंकते थे। वे एक साड़ी अपने थैले में लेकर विद्यालय जाती थी तथा वहां साड़ी बदलकर बच्चों को पढ़ाती थी। इस अवसर पर सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राजद जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अजीतनाथ यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, जिला सचिव रुदल यादव, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभु प्रसाद यादव सुरेंद्र कुमार चौधरी, तरुण कुमार तरुण, बंटी हाथी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
मधुबनी : राजद ने सावित्री बाई फुले को श्रद्धांजलि अर्पित की
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें