- बीएसआई मैदान पर खेली जा रही एकलव्य कारपोरेट ट्राफी 2025
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर एकलव्य कारपोरेट ट्राफी 2025 में मंगलवार को एक मुकाबला खेला गया था। जिसमें भोपाल की आरएनटीयू ने सीहोर एडवोकेट को 49 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मैच के दौरान भोपाल टीम की ओर से विनोद पाल और जमरान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आधा दर्जन विकेट अपने नाम किए। मंगलवार की सुबह खेले गए इस मैच में क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे भोपाल आरएनटीयू के बल्लेबाज हृदेश ने 37 गेंद पर 58 रन, जी सतीश ने 15 गेंद पर 18 रन, लोकेश मालवीय ने 24 गेंद पर 37 रन, हर्ष ने 16 गेंद पर 19 रन और विस्फोटक बल्लेबाज मयंक जैन ने शानदार 9 गेंद पर 19 रन बनाए थे। इधर सीहोर एडवोकेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरु वर्मा ने 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर पांच विकेट के अलावा संकेत ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर एडवोकेट की पूरी टीम 18.4 ओवर में 127 रन ही बना सकी। इसमें हितेश ने 18 रन, अतुल कुशवाहा ने 21 रन, आशीष शर्मा ने 24 रन, अमित शर्मा ने 15 रन और संकेत ने 23 रन की पारी खेली। इसके अलावा भोपाल आरएनटीयू की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनोद पाल ने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 4 विकेट, जमरान ने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट और मयंक जैन, जमील, जीशान अली और मोहम्मद खान ने 1-1 विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को खेले गए मैच का मैन आफ द पुरस्कार विनोद पाल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिया गया। बुधवार को दो मैच खेले जाऐंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें