- अतिक्रमण मुक्त हुई जमीन पर ग्राम पंचायत बनाऐंगी खेल मैदान और स्कूल, शेष भूमि पर लगेगा हर वर्ष मेला
सांग्रामपुर ग्राम पंचायत के सरपंच लखन राजपूत ने बताया की प्राचीन मंदिर की लगभग 85 एकड़ भूमि पर कुछ लागों के द्वारा वर्षो से अवैधानिक रूप से कब्जा कर खेती की जा रही है। इस अतिक्रमण के कारण मंदिर समिति के द्वारा आयोजित होने वाले धार्मिक मेले और अन्य आयोजनों में काफी दिक्तों का सामना करना पड़ रहा था यही नहीं अतिक्रमणकर्ता ग्रामीणों के साथ लगातार दुव्र्यवहार भी कर रहे थे। अतिक्रमण और दुव्र्यवहार की शिकायते कई सालों से प्रशानिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण के द्वारा की जा रही थी। अब इस भूमि पर ग्राम पंचायत के द्वारा बच्चों के लिए खेल मैदान और स्कूल का निर्माण कराया जाएगा साथ ही मेला आयोजन में भी अब परेशानी नही होगी। कार्रवाही के दौरान तहसीलदार भारत नायक निरीक्षक श्रवण मांझी, राजस्व निरीक्षक संतोष दरबार सहित राजस्व अमले के कर्मचारी पुलिस बल और ग्रामीवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें