इस आयोजन में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विशेष पुलिस महानिरीक्षक मोहन राठौड़, एसीपी संजय पाटिल और एसीपी चंद्रकांत कटकर ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना और महाराष्ट्र सम्मान गीत के साथ हुई। इन प्रस्तुतियों को विवेक प्रकाश और मोहम्मद अयाज ने प्रस्तुत किया। डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरेज कुमार ने सभी प्रमुख अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जिनमें शामिल थे इज़राइल के वाणिज्य दूतावास कोबी सोशानी। जॉर्जिया के वाणिज्य दूत सतिंदर आहूजा।रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चेतन देसाई। क्रिटिकेयर हॉस्पिटल चेन के मालिक डॉ. दीपक नमजोशी और मासूमा नमजोशी। कार्यक्रम का संचालन वैभव शर्मा और सौंदर्या ने कुशलतापूर्वक किया।
इस शिविर में बॉलीवुड कलाकारों, तकनीशियनों, बैकस्टेज कर्मियों, मीडिया कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस पहल के तहत पिछले शिविरों में 5.56 करोड़ से अधिक मरीजों की जांच की गई है और इस साल की उपस्थिति रिकॉर्ड तोड़ रही है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 2026 तक गुजरात को टीबी मुक्त बनाने के दृष्टिकोण के साथ पहल को आगे बढ़ाने की योजना पर जोर दिया। धीरेज कुमार ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रमुख योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनमें डंगल टीवी के मनीष सिंघल और निर्माता रमेश तौरानी का उल्लेखनीय सहयोग शामिल था। डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरेज कुमार ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और भगवान शिव के आशीर्वाद से मानवता की सेवा जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें