पटना : भोजपुरी फिल्म “फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 फरवरी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

demo-image

पटना : भोजपुरी फिल्म “फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 फरवरी को

IMG-20250131-WA0004
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए आईवीवाई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और राम प्रसाद प्रोडक्शन की साझेदारी में बनी भोजपुरी फिल्म “फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 फरवरी को B4U भोजपुरी पर होने जा रहा है। यह फिल्म दर्शक शनिवार, 01 फरवरी 2025 को शाम 5:30 बजे और रविवार, 02 फरवरी 2025 को सुबह 9:30 बजे अपने परिवार के साथ देख सकेंगे। फिल्म एक पारिवारिक और सामाजिक ड्रामा है, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को एक गहरी सामाजिक संदेश भी देगी। फिल्म में दर्शकों को एक अनोखी कहानी और दमदार अभिनय देखने को मिलेगा, जो पारिवारिक मूल्यों को उजागर करता है। 


फिल्म “फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी” में खूबसूरत अभिनेत्री संजना पांडेय और प्रेम सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके साथ किरण यादव, आकाश सिंह, शालू सिंह, रितेश उपाध्याय, प्रकाश जैस, केहना सिंह, सुबोध सेठ और संजय वर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं, जबकि इसे संदीप सिंह और रामा प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं और इसके संगीत को ओम झा ने कंपोज किया है। फिल्म का संपादन गोविंद दुबे ने किया है और इसके पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

 

फिल्म “फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी” की मुख्य अभिनेत्री संजना पांडेय ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखें। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और इसकी कहानी से लोग खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।  फिल्म “फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी” सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म ही नहीं है, बल्कि इसमें एक मजबूत सामाजिक संदेश भी दिया गया है। निर्देशक अजय कुमार झा ने बताया कि इस फिल्म की कहानी में पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों की मिठास और समाज की सच्चाई को खूबसूरती से पिरोया गया है। तो तैयार हो जाइए, इस शानदार भोजपुरी फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए और अपने परिवार के साथ इस मनोरंजक और सामाजिक संदेश से भरपूर फिल्म को देखने के लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *