- शहरवासियों को मिले नियमित पेयजल इसके लिए बनाई जा रही आधा दर्जन से अधिक पानी की टंकियां
करीब 68 लाख की लागत से बनाई जाने वाली पेयजल टंकी से अनेक वार्ड के लोगों को पेयजल की पूर्ति की जाएगी। भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में पार्षद और क्षेत्रवासी शामिल रहें। बाल विहार मैदान पर नई टंकी बनने के साथ ही अन्य जगहों पर भी टंकियां बनाई जा रही है अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही है। इससे स्टोरेज क्षमता 60 फीसदी तक बढ़ जाएगा। इसी तरह 105 किमी लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। अब प्रति व्यक्ति 100 की जगह 135 लीटर पानी दिया जा सकेगा। इन टंकियों के बन जाने से शहर की पानी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। अभी तक सिर्फ 6 बड़ी पानी की टंकियां हैं। इसके अलावा 3 छोटी टंकियां है। प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन अभी 100 लीटर प्रतिदिन ही मिल पा रहा है। पिछले दिनों अन्य क्षेत्रों में भी नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा भूमि पूजन किया गया है। गुरुवार को वार्ड क्रमांक 34 अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में भूमि पूजन के दौरान प्रमुख रूप से पार्षद प्रतिनिधि सुदीप व्यास, जलसभापति संतोष शाक्य, मांगीलाल मालवीय, इरशाद पहलवान, कमलेश राठौर, अजम नेता, माजिद खान, मुकेश मेवाड़ा, अजय पाल सिंह राजपूत, आशीष गहलोत के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें