सीहोर : पेयजल टंकी का हुआ भूमि पूजन, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा मिलेगा शुद्ध पानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

सीहोर : पेयजल टंकी का हुआ भूमि पूजन, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा मिलेगा शुद्ध पानी

  • शहरवासियों को मिले नियमित पेयजल इसके लिए बनाई जा रही आधा दर्जन से अधिक पानी की टंकियां

Pure-water-sehore
सीहोर। महानगर की तर्ज के विकास के साथ नियमित रूप से लोगों को शुद्ध रूप से पेयजल की पूर्ति के उद्देश्य से शहर के वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत आने वाले पुरानी निजामत सहित करीब दस हजार से अधिक क्षेत्रवासियों की पानी की पूर्ति के लिए गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने यहां पर उपस्थित कन्याओं से भूमि पूजन कराते हुए कहा कि  क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के प्रबंध का उद्देश्य लोगों का मजबूत स्वास्थ्य तथा समग्र विकास का मूल लक्ष्य हासिल करना है। इस बात पर भी जोर दिया कि पीने के पानी की शुद्धता से ही मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। शहरवासियों को नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई हो इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। पानी टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष राठौर ने बताया कि शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है। लेकिन अमृत-2 मिशन के तहत बनने वाली आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियों और करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछने के बाद 20 सालों तक क्षेत्रवासियों को नियमित भरपूर पानी की सप्लाई होने लगेगी।


करीब 68 लाख की लागत से बनाई जाने वाली पेयजल टंकी से अनेक वार्ड के लोगों को पेयजल की पूर्ति की जाएगी। भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में पार्षद और क्षेत्रवासी शामिल रहें। बाल विहार मैदान पर नई टंकी बनने के साथ ही अन्य जगहों पर भी टंकियां बनाई जा रही है अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही है। इससे स्टोरेज क्षमता 60 फीसदी तक बढ़ जाएगा। इसी तरह 105 किमी लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। अब प्रति व्यक्ति 100 की जगह 135 लीटर पानी दिया जा सकेगा। इन टंकियों के बन जाने से शहर की पानी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। अभी तक सिर्फ 6 बड़ी पानी की टंकियां हैं। इसके अलावा 3 छोटी टंकियां है। प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन अभी 100 लीटर प्रतिदिन ही मिल पा रहा है। पिछले दिनों अन्य क्षेत्रों में भी नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा भूमि पूजन किया गया है। गुरुवार को वार्ड क्रमांक 34 अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में भूमि पूजन के दौरान प्रमुख रूप से पार्षद प्रतिनिधि सुदीप व्यास, जलसभापति संतोष शाक्य, मांगीलाल मालवीय, इरशाद पहलवान, कमलेश राठौर, अजम नेता, माजिद खान, मुकेश मेवाड़ा, अजय पाल सिंह राजपूत, आशीष गहलोत के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: