लौकही /मधुबनी. 03जनवरी (रजनीश के झा)। भाकपा-माले, लौकही प्रखंड कमिटी के बैनर तले सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और लौकही प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जिसका नेतृव भाकपा-माले पोलिटब्यूरो सदस्य सह बिधान पार्षद शशि यादव, जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, लौकही प्रखंड माले सचिव नवल किशोर यादव, पप्पु यादव, लाल कुमार राम ने किया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष ही प्रखंड माले सचिव नवल किशोर यादव की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिसे माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह बिधान पार्षद शशि यादव, माले जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, लौकही प्रखंड के युवा नेता पप्पु यादव, माले व खेग्रामस के नेता देव नारायण राम,राम लषण साफी,अयोधी राम, बीसो लाल यादव, मोहम्मद वकील, शहनाज बेगम वगैरह ने संबोधित किया. जबकि सैकड़ों गरीबों ने भागिदारी की. सभा स्थल पर ही अंचल अधिकारी, आये एवं अंचल से संबधित मांगों को जनवरी महीने तक में लागू करने का आश्वाशन दिये. इसके लिये 15 जनवरी को माले प्रतिनिधी मंडल से वार्ता के लिए समय निर्धारीत किया गया।
शनिवार, 4 जनवरी 2025
मधुबनी : भाकपा-माले ने जुलूस निकाल किया विरोध प्रदर्शन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें