पटना 2 जनवरी (रजनीश के झा)। सरकार और बीपीएससी के अड़ियल रवैये के खिलाफ कल 3 जनवरी को छात्र-युवा संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम की जोरदार तैयारी चल रही है. आज पटना के छज्जूबाग में इन नेताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में आइसा की राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सचिव सबीर कुमार, आरवाइए राज्य सह सचिव विनय कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य सुशील कुमार, एआइएसएफ के राज्य सह सचिव सुधीर कुमार, एआइवाइएफ के राज्य सचिव रौशन कुमार, एसएफआई के राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी, डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, सोशल जस्टिस फॉर आर्मी गौतम आनंद आदि छात्र-युवा नेता शामिल हुए. बैठक के हवाले से आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने बताया कि सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ पूरे बिहार के छात्र-युवा समुदाय में आक्रोश है. राज्य के विभिन्न सेंटरों से गोलबंदी हो रही है. आज रात ही कई जिलों से लोग पटना पहुंच जाएंगे. संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि छात्र-युवा समुदाय चाहता है कि बीपीएससी में हुई धांधली, बर्बर दमन और फिर से परीक्षा आयोजित करने के सवाल पर मुख्यमंत्री अपना मंुह खोलें. उनतक न्याय के पक्ष में उठी आवाज को सुनाने छात्र-युवा समुदाय कल पटना पहुंचेंगे.
गुरुवार, 2 जनवरी 2025
पटना : कल मुख्यमंत्री के घेराव की जोरदार तैयारी, पूरे बिहार से चले छात्र-युवा चले पटना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें