- महाकुम्भ की भव्यता दिव्यता के लिए गदगद हुए अखाडों के संत, कहा, पवित्रता और सुगम स्नान के लिए सीएम योगी की जितनी पूज्य प्रशंसा किया जाए कम है
- तीर्थराज प्रयागराज में श्रद्धालुओं को पवित्र माहौल देने के लिए सभी संतों ने मुख्यमंत्री को कहा धन्यवाद
महाकुम्भ में अब तक 30 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा चुका है और श्रद्धालु सुगम और सुव्यवस्थित तरीके से संगम में स्नान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जानबूझ कर कुछ शरारती तत्व अफवाहें फैला रहें हैं, झूठे वीडियो बना रहे हैं, शीध्र ही उन पर कार्यवाही की जाएगी। श्रद्धालुओं को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है वो महाकुम्भ सुगम तरीके आये और संगम स्नान कर सकते हैं। : महंत बालकनाथ योगी
मैंने 2013 और 2019 के महाकुम्भ और कुम्भ मेले भी देखे हैं लेकिन जैसी व्यवस्था इस महाकुम्भ की गई है वो भूतो न भविष्यति की उक्ति पर पूरी तरह खरी बैठती है। ये महाकुम्भ अद्भुत है अविश्वसनीय है, श्रद्धालु बिना किसी भय के महाकुम्भ में आये भगवान प्रयागराज की सब पर कृपा बनी हुई है। महाकुम्भ 2025, जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्त होने के लिए बहुत सुंदर अवसर है। प्रशासन व्यवस्था पूरी तरह से दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा में कार्यरत है। : श्रीमहंत योगी रामनाथ जी महाराज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें