- खुशबू कांकन और रॉनी सिंह का दमदार अभिनय
रॉनी सिंह ने कहा कि इस गीत को किसी फ़िल्म के सॉन्ग की तरह डिज़ाइन और शूट किया गया है। सुल्ताना जी ने इसे बड़े रूहानी अंदाज में गाया है। खुशबू ने भी काफी असरदार ढंग से परफ़ॉर्म किया है। इस गीत के किरदार में एंग्री यंग मैन वाले लुक की जरूरत थी इसलिए वीडियो में आपको मेरा वैसा तेवर दिख रहा है। नवोदित अभिनेत्री खुशबू ने कहा कि उन्होंने डांस की काफी प्रैक्टिस की। पूरी टीम बहुत सपोर्टिव थी इस वजह से इतना खूबसूरत गाना फिल्माया गया। इसके लिरिक्स इतने आकर्षक हैं कि एक बार गाना सुनकर मैं इसे न नहीं कह सकी, फिर इस गीत के साथ सुल्ताना नूरां का नाम जुड़ा हुआ है। मेरा पहला गाना उन्होंने गाया है तो मेरे लिए यह बड़े गर्व और खुशी की बात है, उनका आशीर्वाद है। मेरी माँ को यह गाना पसन्द आया और वह खुश हैं कि उनकी बेटी ने नूरां सिस्टर्स के गाए गीत पर ऎक्ट किया है। शूटिंग का अनुभव यादगार रहा, हमने सेट पर एन्जॉय किया। कैमरे के सामने काम करना मुझे बहुत पसन्द है तो अगर लगातार 24 घण्टे भी शूटिंग करनी हो तो मैं थकूंगी नहीं। सुल्ताना नूरां इस म्युज़िक वीडियो में नज़र भी आ रही हैं जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज पैकेज है। गाने के संगीतकार रूपेश वर्मा, गीतकार मोहम्मद अतीक, निर्देशक करण गाबा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें