पत्रकारों को संबोधित करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बैंगलोर के अध्यक्ष डा. विजय आनंद ने कहा कि आज महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी तेजी से बढ़ी है, इसके रोकथाम के लिए त्वरित कदम उठाने होंगे और इसीलिए आईएमए राज्य सरकार सहित भारत सरकार से अविलंब कैंसर को अधिसूचित बीमारी की श्रेणी में शामिल कर रोकथाम व जागरूकता कार्यक्रम को तेजी से लागू करें. उन्होंने़ देशव्यापी इस अभियान में आईएमए सदस्यों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. कैंसर विशेषज्ञ डा. महेश ने लोगों से जीवन शैली में बदलाव कर कैंसर से बचने की सलाह दी. अपोलो अस्पताल समूह कर्नाटक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. मनीष मटटू ने कैंसर को वर्गीकृत बीमारी की श्रेणी में शामिल किए जाने की वकालत करते हुए अपोलो अस्पताल के पहल व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत पर प्रकाश डाला. अपोलो अस्पताल समूह के कैंसर विभागाध्यक्ष दिनेश माधवन ने कैंसर को अधिसूचित बीमारी का दर्जा देने की जरूरत बताते हुए कहा कि प्रारंभिक स्तर पर रोग की पहचान होने पर मरीज के ईलाज में सहूलियत होने के साथ ईलाज के खर्च में भी कमी आएगी तथा मरीज भी अनावश्यक परेशानी से निजात पा सकेंगे. डा. अनंतरामण ने कैंसर के शुरुआती पहचान व रोकथाम के उपाय हेतु व्यापक अभियान चलाने की बात कही. विशेषज्ञों ने एकमत से केंद्र सरकार से कैंसर के रोकथाम, जागरुकता ,प्राथमिक पहचान व उपचार की दिशा में एक सटीक दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें