जमशेदपुर (विजय सिंह)। जन स्वास्थ्य, पोलियो निवारण, साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, वैश्विक सौहार्द जैसे सामाजिक उत्तरदायित्व में उल्लेखनीय योगदान देने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रोटरी क्लब के 120 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जमशेदपुर और चाईबासा के संयुक्त रोटरी क्लब ने एक कार - बाइक रैली का आयोजन किया, जिसमें रोटरी के शांति, सद्भाव , रोग निवारण, रोग उपचार, जल, स्वच्छता, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, बुनियादी शिक्षा, साक्षरता, आर्थिक सह सामुदायिक विकास, पर्यावरण, पोलियो, क्लब आधारित विशेष परियोजनाएं- जेएसआर, फाउंडेशन जैसे कार्य क्षेत्रों को बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रतिबिंबित करते हुए सदस्यों ने अपने वाहनों से शहर का चक्कर लगाया. इसके पूर्व रोटरी बिहार झारखंड जिला 3250 के गवर्नर बिपिन चाचन ने बेल्डीह क्लब परिसर में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और स्वंय शिल्पी चाचन, पीडीजी बाल इनामदार, डा.भरत, डा. नारायण मिश्रा, प्रतीम बनर्जी व अन्य के साथ रैली में शामिल होकर शहर की परिक्रमा करते हुए जनहित व सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति रोटरी क्लब की निष्ठा का संदेश दिया. रोटरी दिवस के अवसर पर अपने संदेश में रोटरी की जिला पोलियो प्रभारी कुसुम ठाकुर ने पोलियो को समूल समाप्त करने का संकल्प दोहराया. रैली को सफल बनाने में रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अन्नना दत्ता, सचिव ममता मिश्रा, दीप्ति सिंह, प्रीति सैनी, प्रदीप मिश्रा, अरुण झा, डा. के के लाल, फजल इमाम आदि का सराहनीय योगदान रहा।
सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

जमशेदपुर : रोटरी दिवस पर रैली निकाल लिया जन सेवा का संकल्प
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
Newer Article
पटना : बिहार में सड़क दुर्घटना की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक : माले
Older Article
सीहोर : मजदूरों की बाइक रैली को नपाध्यक्ष ने किया हरि झंडी दिखाकर रवाना
जमशेदपुर : टीबी मुक्त भारत अभियान में जनभागीदारी अपेक्षित : बारी मुर्मु
आर्यावर्त डेस्कMar 24, 2025हजारीबाग : और अदना स्तर के पदाधिकारियों ने प्रार्थना स्थल को तोड़ दिया
आर्यावर्त डेस्कMar 21, 2025जमशेदपुर : रोटरी दिवस पर रैली निकाल लिया जन सेवा का संकल्प
आर्यावर्त डेस्कFeb 24, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें