गाजियाबाद (रजनीश के झा)। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाणिज्य विभाग की ओर से “उद्यमिता में एआई का प्रभाव“ विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में बी.कॉम के विद्यार्थियों को आधुनिक उद्यमिता में एआई की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। इसमें स्वचालन, डेटा विश्लेषण, ग्राहक व्यवहार भविष्यवाणी और बाजार के रुझान जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया। व्याख्यान की शुरुआत निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने अतिथि वक्ता के औपचारिक अभिनंदन के साथ की। सत्र की अतिथि वक्ता केआईईटी कॉलेज, गाजियाबाद की सहायक प्रोफेसर डॉ. रीनू थीं। डॉ. रीनू ने इस बात पर केंद्रित एक व्यावहारिक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्यमिता के परिदृश्य को नया रूप दे रही है। उन्होंने विभिन्न एआई उपकरणों और प्रौद्योगिकियों पर चर्चा की, जिनका उद्यमी व्यवसाय विकास, दक्षता और निर्णय लेने के लिए लाभ उठा सकते हैं। डॉ. रीनू ने एआई-संचालित स्टार्टअप और उनकी सफलता की कहानियों के वास्तविक दुनिया के उदाहरण भी साझा किए, जिसमें उद्यमियों के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों दोनों पर प्रकाश डाला गया। यह सत्र काफी महत्वपूर्ण था, जिसमें विद्यार्थी एआई के भविष्य और व्यवसाय में इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में हुई चर्चा में शामिल हुए। व्याख्यान का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ। अंत में वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. निधि बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

गाजियाबाद : मेवाड़ में ‘उद्यमिता में एआई का प्रभाव’ विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें